Vishnu Aarti Pdf In Hindi


भगवान विष्णु के कई नाम है जैसे नारायण, हरि, केशव आदि। गुरुवार का दिन विष्णु जी का होता है । विष्णु भगवान शेषनाग में विराजमान है और मां लक्ष्मी इनकी पत्नी है । जब धरती मैं अत्याचार बढ़ता है तो विष्णु भगवान अवतार लेते है  ऐसा भी कहा जाता है कि कलयुग के अंत में विष्णु भगवान कल्कि के अवतार में जन्म लेंगे।


विष्णु जी की आरती करने के फायदे


1: गुरुवार को विष्णु भगवान की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

2: भक्त के ऊपर भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है ।


विष्णु भगवान के कितने अवतार हो चुके है ।

भगवान विष्णु के 23 अवतार हो चुके हैं


भगवान विष्णु किस फल को पसंद करते हैं

केला भगवान विष्णु का प्रिय फल है


भगवान विष्णु कैसे खुश होंगे

विष्णु भगवान को खुश करने के लिए आपको सच्चाई का मार्ग पर चलना होगा और बहुत अच्छे कर्म करने होंगे ।


Vishnu Aarti Pdf In Hindi


ओम जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे।
ओम जय जगदीश हरे...

जो ध्यावे फल पावे,
दुःख विनाशे मन का।
स्वामी दुःख विनाशे मन का,
सुख संपत्ति घर आवे।
ओम जय जगदीश हरे...

मात पिता तुम मेरे,
शरण गहूँ किसकी।
स्वामी शरण गहूँ किसकी,
तुम बिन और न दूजी कोई।
ओम जय जगदीश हरे...

तुम पुरण परमात्मा,
तुम अंतर्यामी।
स्वामी तुम अंतर्यामी,
पारब्रह्म परमेश्वर।
ओम जय जगदीश हरे...

तुम करुणा के सागर,
तुम पालनकर्ता।
स्वामी तुम पालनकर्ता,
मैं मूरख खल कामी।
ओम जय जगदीश हरे...

तुम हो एक अगोचर,
सबके प्राणपति।
स्वामी सबके प्राणपति,
किस विधि मिलूँ दयामय।
ओम जय जगदीश हरे...

दीनबंधु दुखहर्ता,
ठाकुर तुम मेरे।
स्वामी दीनबंधु दुखहर्ता,
अपने हाथ उठाओ।
ओम जय जगदीश हरे...

श्री विष्णु जी की आरती,
जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्दन स्वामी,
मन वांछित फल पावे।
ओम जय जगदीश हरे...